लातेहार, नवम्बर 25 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मालहन गांव के पास सोमवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक बाइक सवार की जान ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। हालांकि उसकी बाइक मालगाड़ी से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत रंजन सहाय ने बताया कि उधौती, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) निवासी नाजिम अली अपने बाइक से रेलवे लाइन पार कर रहे थे। सुबह कुहासा होने के कारण मालगाड़ी उसे नहीं दिख पाई। नजदीक आने पर वह अचानक घबरा गया। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। स्थिति को गंभीर देख नाजिम ने बाइक रेलवे पटरी पर ही छोड़कर भागकर अपनी जान बचाई। आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक पर टोरी आरपीएफ ने मामला दर्ज कर...