रामपुर, अगस्त 6 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में राम-रहीम पुल के नीचे रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। आसपास के लोगों से शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया है। जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, मालगाड़ी से चपेट में आने के बाद राम-रहीम पुल पर देखने वालों की भीड़ जुट गई। जिस कारण जाम लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...