भदोही, दिसम्बर 17 -- भदोही, संवाददाता। शहर के गजिया रेलवे फाटक पूर्वी छोर बड़ी बाग के पास बुधवार की सुबह मालगाड़ी से टकरा कर 22 वर्षीय अज्ञात युवती की मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के पहचान का प्रयास किया, शाम तक पहचान नहीं हो पाई थी। शहर के चौरी रोड बड़ी बाग के पास बुधवार की सुबह आठ बजे एक युवती रेलवे लाइन के किनारे टहल रही थी। पहले लोगों ने समझा कि वह शौच को गई होगी। लेकिन मालगाड़ी को आता देख वह जब रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी तो लोग शोर मचाते हुए बचाने को दौड़े। इस बीच, युवती रेलवे लाइन किनारे आ गई। जिससे मालगाड़ी के पिछले डिब्बों से टकराने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मृतका ने पैंट, शर्ट एवं जैकेट पहना था। देखने से वह किसी सम्पन्न परिवार की नजर आ रही थी। शिनाख्त को दोपहर तक प्रय...