बिजनौर, मई 26 -- नहटौर बाईपास रेलवे फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक का बायां पैर कट गया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायल को धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बिजनौर रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक के सिर में भी गंभीर चोट आई है। जांच में पता चला कि घटना के समय वह शराब के नशे में था। घायल युवक की पहचान स्योहारा के रहटौली गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार पुत्र धन्नू सिंह के रूप में हुई है। वह स्योहारा से धामपुर तक वह कैसे पहुंचा। इसकी जीआरपी व आरपीएफ को जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना रविवार की रात की बताई जा...