प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- देल्हूपुर। प्रतापगढ़-प्रयागराज रेललाइन पर खरवई गांव के पास गुरुवार को मालगाड़ी से कटकर 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मालगाड़ी प्रयागराज से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी। उसकी जेब से ताला खजुरी का एक रेल टिकट मिला है। बताया जाता है कि वह व्यक्ति विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन से उतरकर रेलवे लाइन के किनारे से प्रयागराज की ओर जा रहा था। सूचना पर पहुंची देल्हूपूर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एसओ राधेबाबू ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...