सोनभद्र, मई 2 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र के मिर्चाधुरी स्टेशन के नजदीक ओबरा की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हालांकि बाइक सवार किसी प्रकार जान बचा सका। जानकारी के मुताबिक धुर्वाह निवासी बाइक सवार अनपरा की ओर जा रहा था कि अचानक रेल लाइन पार करते समय बाइक ट्रैक पर फंस गयी और इसी दौरान मालगाड़ी आ गयी। इंजन में फंसी बाइक को बाद में रेलकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया।इस दौरान मालगाड़ी काफी देर तक अटकी रही। रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...