चंदौली, दिसम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला स्थित टेलवा बाजार बडुआ नदी पुल पर बीते शनिवार की देर रात जसीडीह-झाझा रेलखंड पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गये। इससे अप और डाउन रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त हो गया। इस क्रम में पीडीडीयू जंक्शन से पटना रेल रुट की दस ट्रेनों को गया रेलखंड से रवाना किया गया। रेलवे ने ट्रेनों का दबाव करने के लिए यह कदम उठाया। रूट बदल कर रवाना होने वाली ट्रेनें पटना हावड़ा रूट पर मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण पीडीडीयू से गुजरने वाली 10 से अधिक ट्रेनों को गया रूट से भेजा गया। इन ट्रेनों को रूट बदल कर भेजा गया है। इसमें अप एवं डाउन सियालदह- बलिया शब्दभेदी एक्सप्रेस, वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, कोलकाता- अमृतसर अकालतख्त ...