जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जंघई। रेलवे स्टेशन जंघई के पूर्वी फाटक 50 बी पर देर रात मालगाड़ी के धक्के से एक अज्ञात अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस घायल को 108 नंबर एंबुलेंस से सीएचसी प्रतापपुर ले गई। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय प्रयागराज भेज दिया। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति रेलवे फाटक बंद रहने के बावजूद जंघई जारौना रेलवे फाटक 50 बी को पार कर रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...