चाईबासा, जून 3 -- चाईबासा। मालगाड़ी की चपेट में आने से मुफस्सिल थाना अंतर्गत डिलियामरचा गांव निवासी 33 वर्षीय वंदना गोप की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को रात के लगभग 8 बजे मृतक अपने घर से निकला था, उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार करके खेत की जा रहे थे तो इसी दौरान रेलवे ट्रैक में एक शव को देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने शव की वंदना गोप के रूप में पहचान की। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर आ कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...