नोएडा, मई 19 -- दनकौर। दनकौर रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक पर बैठे दो लोग मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर एक की मौत हो गई। दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि खेरली हाफिजपुर निवासी दो दोस्त 45 वर्षीय मनोज कुमार और 50 वर्षीय रोशन रविवार की देर शाम घर से भोजन कर रेलवे ट्रैक के सहारे घूमने निकले थे। घूमने के बाद दोनों ट्रैक पर बैठ गए। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। उसका दोस्त रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...