जमशेदपुर, अगस्त 10 -- राहरगोड़ा रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आकर एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरजामदा निवासी देवकी (65) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतका टाटा मोटर्स की कर्मचारी रह चुकी है। वह रक्षाबंधन के लिए जोजोबेड़ा बेटी के घर आई थी। परिजनों के अनुसार, देवकी को कम सुनाई देता था। वह घर से रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, इस दौरान हादसा हो गया। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...