संभल, फरवरी 11 -- चन्दौसी-अलीगढ़ रेल मार्ग स्थित डिवाई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम मालगाड़ी चपेट में आकर ग्रामीण घायल हो गया। पुलिस ने घायल हो सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जनपद बदायूं के गांव रफातपुर निवासी जंगबहादुर पुत्र सोमपाल सिंह किसी कार्य से डिवाई गया था। वह शाम सात बजे ट्रेन से आ रहा था। इसी दौरान डिवाई रेलवे स्टेशन के यार्ड में वह मालगाड़़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...