आगरा, जुलाई 17 -- कस्बा के रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर एक महिला मालगाडी की चपेट में आकर गंभीर रूप् से घायल हो गई। महिला की पहचान 45 वर्षीय मुस्कान पत्नी गांधी निवासी सादी मदनपुर जिला बांदा के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची कासगंज जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला को एंबुलेंस की मदद से सोरों सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने महिला के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...