पलामू, दिसम्बर 14 -- विश्रामपुर। धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड जंक्शन के चार नंबर साइड लाइन से गुजर रही मालगाड़ी का एक डब्बा बेपटरी हो गई। हालांकि रविवार को हुई इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। गढ़वा रोड जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12.10 बजे मालगाड़ी के डिब्बे के पीछे का एक पहिया पटरी से उतर गया था। इसे एक घंटे के अंदर पटरी से हटा कर साइड लाइन में लगा दिया गया है। उस लाइन से परिचालन सामान्य हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...