शामली, अगस्त 1 -- 2018 से 2023 तक कोतवाली में दर्ज विस्फोटक अधिनियम से संबंधित नौ मुकदमों के एक ट्राली पटाखे और बारूद जमीन में दबाकर नष्ट कराए गए। कोर्ट के आदेश पर 2018 से 2023 तक विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज नौ मुकदमों से संबंधित जब्त किए गए एक ट्राली पटाखों व बारूद को नष्ट कराने के लिए डीएम अरविंद कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम द्वारा टीम का गठन किया गया था। गुरुवार को एसडीएम के निर्देशन में नायब तहसीलदार सतीश यादव, सीओ श्याम सिंह आदि की देखरेख में हेड मोहर्रिर संजीत सिंह द्वारा मालखाने से विस्फोटक सामग्री निकलवाने के बाद ट्रैक्टर ट्राली द्वारा यमुना नदी किनारे जेसीबी से गहरा गड्ढा खुदवाकर पटाखे व बारूद दबवाकर नष्ट कराए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...