मऊ, नवम्बर 19 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों से 185 मुकदमों में तस्करों द्वारा जब्त कर थाना के मालखाने में 12 लाख 60 हजार 880 कीमत की देशी, अंग्रेजी और कच्ची शराब रखी गई थी। जिसे बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह के आदेश और पुलिस अधीक्षक इलामारन के अनुमोदन के बाद जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट घोसी अशोक कुमार सिंह के माध्यम से स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 185 मुकदमों में तस्करों द्वारा जब्त कर थाने के मालखाने में रखी गई 12 लाख 60 हजार 880 रुपये की कीमत की देसी, अंग्रेजी व कच्ची शराब के विनष्टीकरण के लिए प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह की अदालत में प्रस्तुत किया। प्रभारी निरीक्...