कानपुर, दिसम्बर 13 -- कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी में 9 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मालकिन और उसके बेटे पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है । युवक की मारपीट से खौफजदा मासूम पड़ोसी के घर पर जा छुपी। पड़ोसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया। बच्ची को चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बच्ची के परिजनों को बातचीत के लिए थाने बुलाया है। गोरखपुर में रहने वाली 9 साल की मासूम ने बताया कि 8 महीने पहले उसकी नानी पान की निवासी एक महिला स्पोर्ट्स टीचर के घर उसे छोड़ गई थी। बच्ची ने आरोप लगाया कि महिला और उसका बेटा उसके साथ मारपीट करता है। जिससे डर कर शुक्रवार को बच्ची पड़ोसी के घर जा छुपी। मामले की जानकारी पर पड़ोसी ने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को ...