सोनभद्र, मई 19 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने रविवार को अनावश्यक अराजकता फैला रहे दर्जनभर आरोपियों को शांति भंग करनी की धाराओं में गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया है। अनपरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि एक विवाद में प्रथम पक्ष के शिवपूजन जायसवाल पुत्र पन्नालाल जायसवाल उम्र 38 वर्ष और दूसरे पक्ष के अजय कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय अरुण कुमार उम्र 49 वर्ष तथा सागर बैगा पुत्र रामस्वरूप उम्र 20 वर्ष निवासी कुड़िया मोहल्ला थाना अनपरा सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में एक दूसरे पर कुएं में चप्पल गिर जाने वह उसे बढ़ा चढ़ा कर आरोप प्रत्यारोप लगाकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे ग्राम ओडी मोड निवासी प्रकाश पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय उम्र 38 वर्ष व. संजय यादव पुत्र राजभोग यादव उम्र 27 वर्ष को ,काशी मोड़ से अंदर शराब के ठेके के...