बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- बलरामपुर संवाददाता। पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे मारपीट के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पराग यादव पुत्र मस्तराम यादव व मनीष यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी ग्राम प्यालाजोत कोतवाली उतरौला शामिल हैं। दोनों लगभग 2 माह से फरार चल रहे थे। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...