सोनभद्र, सितम्बर 6 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। सिंगरौली मप्र के चितरंगी-दुधमनिया मार्ग के बसनिया मुख्य मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक मार्शल और मोटरसाइकिल की भिडन्त में बाइक सवार नाना-नाती दर्दनाक मौत हो गई। भागने का प्रयास कर रहे मार्शल वाहन चालक को ग्रामीणों ने दबोच पुलिस के हवाले कर दिया है। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम गेरूई निवासी रामधनी पिता महिप सिंह गोड़ उम्र 66 वर्ष अपने नाती गुल्लु प्रसाद सिंह पुत्र महिपाल सिंह उम्र 32 वर्ष के साथ किसी कार्य के लिए मोटरसाइकिल से मोरवा आये हुये थे। दोपहर के वक्त रामधनी अपने नाती के साथ मोटरसा.इकिल से वापस अपने घर जा रहे थे कि बसनिया सड़क मार्ग में सामने से तेज रफ्तार में आ रहे मार्शल ने टक्कर मार दी। चालक बंसत कुमार गोड़ को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...