बाराबंकी, मार्च 21 -- जैदपुर। कस्बा जैदपुर में तीन दिन पहले बाईपास धर्मकाटे के पास मार्फीन बेचने आए जिला गाजीपुर के थाना नोनहार निवासी अभिषेक को पुलिस ने धर दबोचा। तस्कर मार्फीन कस्बे में बेचने आया था। मार्फीन किसको बेचने आया था अभी तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इससे पहले भी नगर कोतवाली क्षेत्र के एक तस्कर को पुलिस ने कस्बे में मार्फीन बेचने के आरोप में पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था। कस्बे में मार्फीन कौन खरीदता है इसे लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...