वाराणसी, अगस्त 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम (लखनऊ) की ओर से वितरित मार्जिन मनी ऋण के गबन में शामिल रिटायर फील्ड अफसर खुर्शीद अहमद को ईओडब्ल्यू वाराणसी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसे लखनऊ में वजीरगंज स्थित आवास से पकड़ा गया। अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम की ओर से गाजीपुर में 1996 से अप्रैल 2000 के बीच मार्जिन मनी ऋण का वितरण किया गया। ईओडब्ल्यू की विवेचना में पाया गया कि आरोपियों ने फर्जी अभिलेख तैयार कर निगम मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी नाम पते तैयार किए। जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश वित्तीय एवं विकास निगम गाजीपुर, अपर जिला विकास अधिकारी (समाज कल्याण) और संबंधित बैंक से गलत तरीके से औपचारिकताएं पूरी कर मार्जिन मनी प्राप्त की गई। शासकीय धन का गबन किया गय...