फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। दोआबा के यात्रियों को माता वैष्णों देवी की राह आसान किए जाने के लिए संचालित होने वाली जम्मू मेल को उत्तर मध्य रेलवे में कराए जाने वाले काम के चलते आंशिक निरस्त किया गया है। वहीं उधमपुर एक्सप्रेस को मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के कठुआ-माधोपुर स्टेशनों के मध्य स्थित पुल नंबर 17, उधमपुर-चक रकवाल सेक्शन के मध्य पुल नंबर 163 तथा पठानकोट-कंदरोड़ी के मध्य अप व डाउन के पुल नंबर 137 व 232 का मरम्तीकरण होने के कारण इंजीनियरिंग प्रतिबंध के कारण ट्रेनों को निरस्त व आंशिक निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। बताया कि 22431 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस 31 मार्च 2026 तक अप में तथा एक अप्रैल 26 ...