हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- राघोपुर । संवाद सूत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार दोपहर राघोपुर में निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर न्यू सिक्स लेन पुल के दूसरे चरण के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। मंगलवार दोपहर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्यू सिक्स लेन पुल के एमपी-23 से लेकर एमपी-53 तक चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण निगम एवं निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों से पुल निर्माण के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मार्च 2026 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। पाया नंबर-53 के पास पुल निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पुल के बचे हुए कार्यों को मार्च 2026 तक पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि पूल के लिंक रोड को भी समय पर पूरा ...