देवघर, अगस्त 25 -- सारठ। प्रखंड क्षेत्र के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुदाय को मार्च 2026 तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है। इसको लेकर उपायुक्त देवघर के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी गांवों में घर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर प्रखंड कर्मियों के क्षेत्र में रहने वाले विशेष रूप से कमजोर जनजातियों के गांव में उपलब्ध शुद्ध पेयजलापूर्ति की जांच करते हुए उसके वर्तमान स्थिति का रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसे जनजातियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत उक्त जनजाति को स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के साथ-साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रह...