भागलपुर, जनवरी 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अप्रैल 2018 से भागलपुर से गांधीधाम तक चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन मार्च से निरस्त कर दिया जाएगा। ट्रेन के संचालन बंद होने से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने कोटा जाने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस ट्रेन के अलावा सप्ताह में गुरुवार को चलने वाली साप्ताहिक अजमेर एक्सप्रेस ही कोटा जाती है। यह ट्रेन दोपहर 1.25 बजे भागलपुर से रवाना होती है। ऐसे में गांधीधाम स्पेशल के निरस्त होने के बाद साप्ताहिक अजमेर एक्सप्रेस में दबाव बढ़ जाएगा। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ शिवराम मांझी ने बताया कि भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन नहीं बल्कि देशभर में चल रहे सभी स्पेशल ट्रेनों का मार्च के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा कई बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद ही जरूरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेन चलाने पर ...