कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। छावनी स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस 'फनाथॉन' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शब्बारुल हसन और विशिष्ट अतिथि सईदा हसन उपस्थित रहीं। शुभारंभ मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ। चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया और स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य वी मुरलीधरन और स्कूल स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। दौड़, रिले, मनोरंजक खेल, सामूहिक अभ्यास, लाइव बैंड और पिरामिड निर्माण की श्रृंखला खेल दिवस के मुख्य आकर्षण थे। मुख्य अतिथि ने छात्रों, शिक्षकों और प्रधानाचार्य के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...