समस्तीपुर, जुलाई 9 -- पूसा। इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने मंगलवार को प्रखंड के बिरौली में आक्रोश मार्च निकाला। जो चौक के निकट से चलकर आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर विरोध जताते हुए आरंभिक स्थल पर सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता जिला सचिव रौशन कुमार व संचालन राजीव कुमार ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार का 50 80 प्रतिशत छात्र युवा शिक्षित बेरोजगार रोटी को लेकर संघर्ष कर रहा है। ऐसे में बिहार चुनाव आयोग का फरमान गरीब शोषितों के लोकाधिकार व मताधिकार पर हमला है। मौके पर विशाल कुमार, छोटू कुमार, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, विक्की कुमार, निशांत कुमार, भोला कुमार, सावन कुमार, गोलू कुमार, अमन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...