प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के रेलमार्गों पर 'मिशन रफ्तार के तहत अत्याधुनिक कवच प्रणाली की स्थापना तेजी से की जा रही है। कुल 3282 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर कवच लगाने का कार्य स्वीकृत है। इसी क्रम में पलवल-मथुरा खंड पर कवच 4.0 (उन्नत संस्करण) इसी महीने स्थापित कर दिया जाएगा। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के गाजियाबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड पर नवंबर 2025 में सबसे पहले कवच लग जाएगा। इसके बाद कानपुर-प्रयागराज खंड में भी उसी माह कार्य पूरा किया जाएगा। अगला चरण जनवरी 2026 में टूंडला-कानपुर के लिए निर्धारित है, जबकि मार्च 2026 तक यानी चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रयागराज पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड पर कवच ...