गोंडा, दिसम्बर 9 -- गोण्डा, संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती नाराज़गी और कैम्पों से मायूस लौट रही भीड़ पर आखिरकार पावर कार्पोरेशन को झुकना पड़ा है। विभाग ने राहत योजना की नीतियों में बड़ा बदलाव करते हुए उन उपभोक्ताओं को भी शामिल करने का फैसला लिया है, जिन्होंने मार्च के बाद अपने बिलों की अदायगी की थी और नियमों की वजह से अब तक छूट से बाहर कर दिए गए थे। ऐसे उपभोक्ताओं अब 11 दिसम्बर से योजना का लाभ लेने का मौका मिल जाएगा। कार्पोरेशन के एमडीकी ओर से सभी मुख्य अभियंताओं व अधीक्षण अभियंताओं को इस आशय के पत्र जारी कर दिए गए हैं। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन कराया जाएगा, योजना के साफ्टवेयर अपडेट होते ऐसे उपभोक्ताओं को लाभ मिलने लगेगा। कैम्पों में रोजाना बढ़ रही भीड़ और शिकायतों की लंबी कतार ने अधि...