हल्द्वानी, अप्रैल 16 -- हल्द्वानी। अप्रैल का आधा माह बीत जाने के बावजूद शिक्षकों और कार्मिकों को मार्च माह का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है। इससे कर्मचारी बेहद परेशान हैं। शिक्षकों ने जल्द वेतन दिए जाने की मांग की है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बजट उपलब्ध होने के बावजूद वेतन में देरी ने शिक्षकों और कर्मचारियों में बेचैनी पैदा कर दी है। नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत के साथ बच्चों की प्रवेश फीस, किताबें, यूनिफॉर्म, मकान-वाहन की ईएमआई और चिकित्सा खर्च जैसी जिम्मेदारियों ने कार्मिकों का घरेलू बजट गड़बड़ा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री, शासन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर शीघ्र वेतन जारी करने की मांग की है। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द वेतन जारी नहीं हुआ तो आंदोलन की राह अपनाई जा सकती है।...