फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- गाजीपुर। गाजीपुर उपकेंद्र के औगासी फीडर के पैगंबरपुर बकरी मोड के समीप हाईटेंशन तार जमीन से चंद फीट की ऊंचाई पर झूलते हुए मौत को दावत देते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा इसको दुरुस्त करवाए जाने को लेकर गंभीरता न बरते जाने के कारण क्षेत्रीय लोगो में रोष व्याप्त है। पैगंबरपुर बकरी मोड के पास जमीन से मात्र पांच फीट की ऊंचाई पर एचटी वायरों के झूलने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगो पर हर समय खरता मंडरा रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मामले की शिकायत करते हुए मार्ग पर झूल रहे एचटी वायरों को हटाए जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन जिम्मेंदारो द्वारा हर बार महज कोरा आश्वासन देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया जाता है। जिससे अब तक राहत नहीं मिल पा रही, ...