रुडकी, अगस्त 18 -- साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स के मद्देनजर दरगाह प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारियों ने सोमवार को मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया। कुछ दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई देख पहले की दुकानों के बाहर रखा सामान हटा लिया था। दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि उर्स की तैयारियां चल रही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर लेखपाल गुल्फसा, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकंदर, राव सारिक और पुलिसबल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...