मेरठ, नवम्बर 15 -- हस्तिनापुर। नगर में थाने के समीप अनाज मंडी वाले रास्ते पर एक अधेड़ सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा था। उसकी बाइक भी वहीं पर पड़ी थी। उसे सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान थाना दौराला के गांव अख्तियारपुर निवासी 60 वर्षीय रण सिंह के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा उसके परिजनों को सूचना दी। रण सिंह का पुत्र बालिंद्र अपने अन्य परिचितों के साथ सीएचसी पहुंचा। बताया कि हस्तिनापुर या आसपास में उनकी कोई रिश्तेदारी भी नहीं है तो उसके पिता यहां किसके पास आये थे जो जांच का विषय है। थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...