श्रावस्ती, जून 19 -- जमुनहा। जमुनहा तहसील क्षेत्र के राप्ती वैराज से एक ट्रक गुरुवार शाम को बालू लाकर जा रहा था। बारिश में रास्ता खराब होने के कारण अवसान कुंडी और भैसाही के बीच में ट्रक रास्ते पर फंस गया। इससे लोगों का आवागमन बंद हो गया। ट्रक फंसते ही चालक और परिचालक दोनों ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके चलते रास्ते पर पूरी तरह से आवागमन बंद रहा। लोगों का कहना है कि बारिश होने के बाद बालू लदे वाहनों के आवागमन से रास्ता पूरी तरह से बदहाल हो गया है। आए दिन ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...