चंदौली, जनवरी 24 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड नियामताबाद क्षेत्र के कटेसर बंधा रोड पर जाने वाले मार्ग पर नाबदान का पानी और कूड़े का ढेर लगने से ग्रामीणों और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को आवागमन करने में काफी दिक्कत आ रही है। शिकायत के बाद भी समुचित सफाई न होने के कारण ग्रामीणों में रोष दिख रहा है। ग्रामीणों ने चेताया जल्द ही समस्या दून नहीं किये जाने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। कटेसर गांव के मस्जिद के बगल से दलित बस्ती होते बंधा रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय जाने वाला प्रमुख मार्ग है। उक्त मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में स्कूली बच्चे विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते है। जहां घरों के पानी निकासी ले लिए वर्षो पूर्व प्रमुख कोटे से सीवर लाइन बिछाया गया था। ताकि लोगों के घरों का पानी निकल सकें, लेकिन सीवर लाइन का ढलान सही...