चंदौली, नवम्बर 16 -- नियामताबाद। क्षेत्र के गोधना गांव से नेशनल हाइवे को वाया झक्का की मड़ई जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर बने गहरे जलजमाव ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले कई माह से राहगीरों, छात्रों और दोपहिया चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क का निर्माण काफी समय पहले किया गया था, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी-सी बारिश में भी कीचड़ और पानी जमा हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव के कारण कई बार वाहन फिसल कर गिर चुके हैं और पैदल चलने में दिक्कत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...