अमरोहा, दिसम्बर 30 -- हसनपुर, संवाददाता। गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गांव गंगाचोली मिलक के पास सतेड़ा मार्ग पर जलभराव के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष से अधिक समय से समस्या बनी है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से समस्या दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है। लगातार पानी भरने से मार्ग जर्जर हो चुका है। रास्ता मटेना से होकर गंगा तटबंध को जोड़ता है। प्रतिदिन कई गांव के सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या के समाधान को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। गांव निवासी देवराज सिंह, हरस्वरूप सिंह, जबर सिंह, महावीर सिंह, गुलाब सिंह, रमेश कुमार, दिनेश सिंह, यादराम सिंह व रामगोपाल आदि ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। बीडीओ...