उन्नाव, जनवरी 16 -- फतेहपुर चौरासी। बाढ़ में कटे शिवराजपुर काली मिट्टी मार्ग के निर्माण के लिए फलाहारी बाबा ने शुक्रवार को कटरी के गांवों में भ्रमण कर जनमत तैयार किया। इसके पहले गुरुवार को मार्ग बनवाने के लिए कटरी बचाओ नाम से बुद्धि शुद्धि हवन कटान स्थल पर किया था और पैदल जुलूस निकाला था। लगातार रोड निर्माण के प्रयास में जुट फलाहारी बाबा ने इससे पहले अधिकारियों से कई बार मांग भी की है कि कटान वाली मार्ग बनवाई जाए। जिससे कटरी वासियों को लगभग पचास किलोमीटर का चक्कर लगाकर कानपुर पहुंचने से बचाया जा सके। मार्ग अब तक न बनने से व्यापारियों, छात्र छात्राओं और कटरी वासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...