सीतापुर, अगस्त 20 -- अकबरपुर, संवाददाता। लहरपुर क्षेत्र में ग्रामीण मरघट जाने वाले मार्ग की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही मांग को लेकर तहसील का घेराव करेंगे। विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत शेखवापुर अंगरासी के ग्रामीण मंगलवार को रास्ते की मांग पर अड़ गए। गांव से मरघट तक रास्ते की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने काफी देर हंगामा काटा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से लेकर मरघट तक जाने का कोई रास्ता नहीं है। जिससे हम ग्रामीणों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। जब अंतिम संस्कार करना होता है तो हम सब को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मरघट तक पहुंचने के लिए दोनों तरफ कटीले तार लगे है। हम लोग निकलते समय चोटिल हो जाते है। गांव से कुछ दूरी के बाद आगे रास्ता बं...