फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 13 -- कायमगंज । अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव सलेमपुर दूदेमई निवासी सुशीला ,अल्लाहपुर निवासी गाँधी ,भटासा निवासी महबूब का 4 वर्षोंय पुत्र मुजाहिद कम्पिल क्षेत्र के गांव विलसड़ी निवासी लक्ष्मन ,फतेहगढ के भरका निवासी आकाश घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया । जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सुशीला, लक्ष्मन व आकाश को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...