गौरीगंज, नवम्बर 5 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में सुल्तानपुर रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे को हल्की चोटें आई। मंगलवार की देर रात कस्बा निवासी रामलखन का 18 वर्षीय पुत्र बाइक से कहीं जा रहा था। तभी उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार अमन को गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी अमेठी भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी बाइक सवार युवक का इलाज निजी क्लीनिक पर हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...