बलरामपुर, मई 3 -- हादसा बलरामपुर, संवाददाता। ससुराल जा रही महिला व उसकी ढाई वर्षीय बेटी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। कोतवाली नगर के पास हुई इस दुर्घटना में मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य स्थानों पर हुई दुर्घटना में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली नगर क्षेत्र में हादसा मोटरसाइकिल को पीछे से ट्रक के टक्कर मारने से हुआ है। गोंडा जिले के भवनियापुर कलॉ थाना इटियाथोक के सुगानगर निवासी राम जनम अपनी 35 वर्षीय बेटी व ढाई साल की नातिन व चार साल के नाती को मोटरसाइकिल से लेकर उसके पति पवन कुमार निवासी सुगानगर कौवापुर छोड़ने जा रहे थे। दिन में लगभग चार बजे के करीब कोतवाली नगर के पास गोंडा मार्ग पर रानी धर्मशाला के पास गोंडा की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार ठोकर मार दी...