सीतापुर, मई 20 -- पिसावां। पिसावां मुख्यालय में चौराहे पर सोमवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप डाला ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डाला पलट गया और महिला उसके नीचे दब गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर डाला उठाकर उसको नीचे से निकला गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। कस्बा प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि महिला पास के ही बरमौली गांव की रेशमा पत्नी रामकिशन उम्र लगभग 40 वर्ष थी। वह किसी कार्य से चौराहे पर आई थी। घटना करने वाले डाला को कब्जे में ले लिया गया है और घायल को चिकित्सीय सहायता के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...