कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर देहात/ सरवन खेड़ा, संवाददाता। कोहरे ने जिले में हादसों की संख्या में इजाफा कर दिया है। शुक्रवार देर रात रनिया कस्बे में कानपुर- औरैया हाई-वे पार करते समय यहीं के एक फैक्ट्री श्रमिक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा।वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। रनियां कस्बे के श्याम सुन्दर नगर मोहल्ले का रहने वाला पैतीस वर्षीय शैलेन्द्र शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार रनियां में एक आयल फैक्ट्री में नौकरी करता था। शुक्रवार रात में राजेंद्रा फैक्ट्री के सामने कोहरे में कानपुर -औरैया हाई- वे पार करते समय कानपुर से अकबरपुर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकेपरिजनों को जानकारी देकर उसे...