संतकबीरनगर, मई 29 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पौली मंगलवार की देर रात में तीन बाइक आपस में टकरा गई जिसमें पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी हैंसर ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। धनघटा थाना क्षेत्र के अतरौलिया निवासी रामसरन पुत्र जगदीश और जितेंद्र पुत्र बंसराज अपने घर आ रहे थे। पौली चौराहे से पश्चिम रामजानकी मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाईक पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे। सामने से दूसरी बाइक सवार जिस पर दो लोग बैठे थे उसे ठोकर मार दिया जिससे करन पुत्र हरीराम, सत्यमान पुत्र शक्ति और आदित्य को भी गम्भीर चोट लग गई जिसमें दो का पैर और एक का हाथ टूट गया। मौके पर कुछ लोग पहुंचे जिसकी सूचना पौली चौकी प्रभारी सचिद्रनाथ र...