गौरीगंज, दिसम्बर 16 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत टीकरमाफी के पास दो बाइकों की टक्कर में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार सीएचसी अमेठी में हुआ। जानकारी के अनुसार पटखौली निवासी 50 वर्षीय गीता तिवारी मंगलवार को टीकरमाफी बाजार जाने के लिए अपने पुत्र अरविंद तिवारी तथा पांच वर्षीय नातिन श्रृष्टि के साथ बाइक से जा रही थी। जैसे ही वह टीकरमाफी बाजार के नजदीक पहुंची, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गीता सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। अरविन्द व श्रृष्टि को हल्की चोटें आईं। लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...