गौरीगंज, नवम्बर 18 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के सरायकांधा गांव में सोमवार की देर शाम सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक गिर जाने से उस पर सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मन्धरपटी निवासी अक्षय यादव बाइक पर इस्माइलपुर निवासी रोशनी, पूजा और गुड्डू को बिठाकर कहीं जा रहे थे। अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पूजा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी पर हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...