देवरिया, नवम्बर 21 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के भवानी छापर मैरवा मुख्य मार्ग पर ग्राम सभा बंगरुआ के सामने गुरुवार देर शाम को बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। श्रीरामपुर थाना के बनगरुआ निवासी विजय शर्मा (45) पुत्र दरोगा शर्मा एक बाइक की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुचे परिजन इलाज के लिए मैरवा किसी प्राइवेट चिकित्सालय में ले गए, जहां से डॉक्टर ने तुरंत मेडिकल देवरिया के लिए रेफर कर दिया। देवरिया मेडिकल कालेज पहुचने के बाद डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...