फतेहपुर, नवम्बर 21 -- बिंदकी। मार्ग दुर्घटनाओं में शुक्रवार को पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल को कानपुर रेफर किया गया है। नगर के निकट जनता गांव के समीप बाईपास में बाइक तथा साइकिल में तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना में साइकिल सवार रामनारायण पाल ग्राम जनता कोतवाली तथा बाइक चालक अंकित पुत्र सियाराम निवासी ग्राम जनता कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल होगए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। अंकित की हालत में सुधार होने के बाद वापस घर आ गया वहीं रामनारायण पाल का अभी भी कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत दरबेशाबाद पावर हाउस केसमीप च...